सामग्री पर जाएँ

पाठी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पाठी संज्ञा पुं॰ [सं॰ पाठिन् ]

१. पाठ करनेवाला । पाठक । पढ़नेवाला । उ॰—ना मैं पाठी ना परधाना । ना ठाकुर चाकर तेहि जाना । —कबीर मं॰, पृ॰ ५०१ ।

२. वह ब्राह्मण जो अपना अध्ययन समाप्त कर चुका हो (को॰) । यौ॰— वेदपाठी । त्रिपाठी ।

२. चीता । चित्रक वृक्ष ।