पाड़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पाड़ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पाट ]

१. धोती, साडी आदि का किनारा ।

२. मचान । पायठ ।

३. लकडी़ की जाली या ठठरी जो कुएँ के मुँह पर रखी रहती है । कटकर । चह ।

४. बाँध । पुश्ता ।

५. वह तख्ता जिसपर खडा़ करके फाँसी दी जाती है । तिकठी ।

६. दो दीवारों के बीच पटिया देकर या पाटकर बनाया हुआ आधारस्थान । पाटा । दासा ।