सामग्री पर जाएँ

पाण्डव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पांडव संज्ञा पुं॰[सं॰ पाणडव]

१. कुंती और माद्री के गर्भ से उत्पन्न राजा पांडु के पाँचो पुत्र युधिष्ठिर, भीम अर्जुन, नकुल और सहदेव । (इनके जन्मवृत्तात के लिये दे॰ 'पांडु' और इनेक विशेष चरित् के लिये पृथक् पृथक इन सबके नाम देखें) ।

२. पांडु के पाँच पुत्रों में से किसी एक की आख्या ।

३. प्राचीन काल में पंजाब का एक प्रदेश जो वितस्ता (झेलम) नदी के तीर पर बसा था ।

४. उस प्रदेश में रहनेवाले लोग ।