सामग्री पर जाएँ

पाता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पाता और सब लडके एक नियत स्थान को चूम लेते हैं, तो फिर वही लडका चोर बनाया जाता है । यदि सात बार वही लड़का चोर हुआ तो फिर उसकी टाँगे बाँधी जाती है और उसके चारों और एक कुंडल या गोंडले खींच दीया जाता है । लडके बारी बारी से उस गोड़ले के भीतर पैर रखते हैं और उस लड़के को 'बुढ़िया' 'बुढ़िया' कहकर चिढ़ाकर भागते हैं । यह चोर या बुढ़िया बना हुआ लड़का मंडल के भीतर जिसको छू पाता है, वह चोर हो जाता है ।

पाता ^१ वि॰ [सं॰ पातृ ]

१. रक्षा करनेवाला । २ पीनेवाला ।

पाता पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पत्र ] पत्ता । पत्र ।