पात्री
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]पात्री ^१ वि॰ [सं॰ पात्रिन्]
१. जिसके पास बरतन हो । पात्रवाला ।
२. जिसके पास सुयोग्य मनुष्य हों ।
पात्री ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. छोटे छोटे बरतन ।
२. एक छोटी भट्ठी जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर उठाकर ले जा सकते हैं ।
३. दुर्गा का नाम (को॰) ।