सामग्री पर जाएँ

पादी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पादी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पादिन्]

१. पैरवाले जलजंतु । जैसे, गोह, मगर, घड़ियाल आदि । विशेष—भावप्रकाश के अनुसार ऐसे जानवरों का मांस मधुर, चिकना तथा वात पित्तनाशक, मलवर्धक शुक्रजनक और बलकारक होता है ।

२. पशु । जानवर । उ॰—जत्र तत्र पादी खड़े मृगया दई बिसारि । भयो इक्क आचर्ज बन भूपति नैन निहारि ।— प॰ रासो॰, पृ॰ २ ।

३. वह जो किसी वस्तु (संपत्ति, जायदाद आदि के चतुर्थांश का हकदार हो) ।

पादी ^२ वि॰

१. जो चौथाई का हिस्सेदार हो । पादवाला । पैरवाला (को॰) ।

२. चरणवाला (श्लोक आदि) ।

३. चार विभाग या हिस्सेवाला (को॰) ।