सामग्री पर जाएँ

पानदान

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पानदान संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पान + फा़॰ दान (प्रत्य॰)]

१. वह डिब्बा जिसमें पान और उसके लगाने की सामग्री रखी जाती है । पलडब्बा ।

२. वह डिबिया जिसमें पान के बीड़े रखे जाते हैं । गिलौरीदान । खासदान । मुहा॰—पानदान का खर्च = वह रकम जो पान तथा दूसरी निजी आवश्यकताओं के लिये दी जाय । पिटारी का खर्च ।