पाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पाना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ प्रापणा, प्रा॰ पावण]
१. अपने पास या अधिकार में करना । ऐसी स्थिति में करना जिससे अपने उपयोग या व्यवहार में आ सके । उपलब्ध करना । लाभ करना । प्राप्त करना । हासिल करना । जैसे,—उसके हाथ में गई वस्तु कोई नहीं पा सकता ।
२. फल या पुरस्कार रूप में कुछ पाना । कृत कर्म का भला बुरा परिणाम भोगना । जैसे,—(क) जागे सो पावे, सोवे सो खोवे । (ख) जैसा किया वैसा पाया ।
३. किसी को दी हुई चीज वापस मिलना या कोई खोई हुई चीज फिर मिलना । जैसे,—(क) यह किताब तुसमें हमने तीन बरस के बाद आज पाई है । (ख) यह अँगूठी मैंने चार बरस के बाद आज पाई है ।
४. पता पाना । भेद पाना । तह तक पहुँचना । समझना । जैसे,—(क) आपने उसका रोग भी पाया है या यों ही नुसखा लिखते हैं । (ख) मैंने तुम्हारे मन की बात पा ली ।
५. किसी की कोई बात अपने तक पहुँचना । कुछ सुन या जान लेना । जैसे, सुध पाना समाचार पाना, सँदेशा पाना ।
६. देखना । साक्षात् करना ।
पाना ^२ वि॰
१. पाने का हक । पावना ।
२. जिसे पाने का हक हो । प्राप्तव्य । पावना ।