सामग्री पर जाएँ

पानीपत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पानीपत संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रसिद्ध युद्धक्षेत्र जो दिल्ली और अंबाला के बीच में है । विशेष—यहाँ कई प्रसिद्ध और राज्य पलटनेवाले युद्ध हुए हैं । इसी के पास कुरुक्षेत्र है जिसमें महाभारत का युद्ध हुआ था । पृथ्वीराज और शहाबुद्दीन गोरी का वह युद्ध इसी के पास हुआ था जिससे भारत में मुसलमानी राज्य का आरंभ हुआ । पठानों के हाथ से राजलक्ष्मी इसी मैदान में मोगलों के हाथ गई । मरहठों के साथ अहमदशाह दुर्रानी का युद्ध इसी मैदान में हुआ था और हिंदु साम्राज्य फिर स्थापित होते होते रह गया ।