सामग्री पर जाएँ

पानीय

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पानीय ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जल । उ॰—बरसि प्रेम पानीय हिय हरित करो अभिराम ।—प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ १९७ ।

२. मद्य । शराब (तंत्र) ।

पानीय ^२ वि॰

१. पीने योग्य । जो पीया जा सके ।

२. रक्षा करने योग्य । रक्षा संबंधी । रक्षा करने का । उ॰—सभा माँझ द्रुपदी पति राखी पानिय गुण है जाकी । वसन ओट करि कोटि विश्वंभर परन न पायो झाँकी ।—सूर (शब्द॰) ।