सामग्री पर जाएँ

पायस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पायस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दूध और शर्करा के साथ पकाया हुआ चावल । खीर ।

२. क्षीर । दुग्ध । दूध (को॰) ।

३. सरल- निर्यास । सलई का गोंद जो बिरोजे की तरह का होता है ।

पायस ^२ वि॰ दूध या जल का । दुग्ध या जल से संबद्ध [को॰] ।