पारम्पर्य

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पारंपर्य संज्ञा पुं॰ [सं॰ पारम्पर्य]

१. परंपरा का भाव ।

२. परंपराक्रम ।

३. कुलक्रम । वंशपरंपरा ।

४. आम्नाय । परंपरा से चली आती हुई रीति । यौ॰— पारंपर्यक्रम = परंपरा से चला आता हुआ क्रम या सरणि ।