पारितोषिक ^१ वि॰ [सं॰] आनंदकर । प्रीतिकर ।
पारितोषिक ^२ संज्ञा पुं॰ वह धन या वस्तु जो किसी पर परितुष्ट या प्रसन्न होकर उसे दी जाय अथवा जो किसी को प्रसन्न करने के लिये उसे दी जाय । इनाम ।