सामग्री पर जाएँ

पारी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बार, बारी अथवा पाली] किसी बात का अवसर जो कुछ अंतर देकर क्रम से प्राप्त हो । बारी । ओसरी । दे॰ 'बारी' । क्रि॰ प्र॰—आना ।—पड़ना ।—होना ।

पारी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पारना] गुड़ आदि का जमाया हुआ बड़ा ढोका ।

पारी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. पुरवा । चुक्कड़ । प्याला ।

२. जलसमूह ।

३. हाथी के पैर की रस्सी ।

४. पुष्प रज । पराग (को॰) ।

पारी ^४ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ या ?] जहाज के मस्तूल के नीचे का भाग (लश॰) ।