पार्श्व

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पार्श्व ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वृक्ष का अधोभाग । काँख के नीचे का भाग । छाती के दाहिने या बाएँ का भाग । बगल । उ॰— एक और विशाल दर्पण है लगा । पार्श्व से प्रतिबिंब जिसमें है जगा ।— साकेत, पृ॰ १२ ।

२. इधर उधर पड़नेवाला स्थान । अगल बगल की जगह । पास । निकटता । समीपता । यौ॰— पार्शवर्ती = पास में बैठनेवाला ।— साथी या मुसाहिब ।

३. पार्श्वस्थि । पसली ।

४. कुटिल उपाय । टेढ़ी चाल ।

५. पार्श्वनाथ (को॰) ।

६. पहिए की धुरी का छोर या किनारा (को॰) ।

पार्श्व वि॰ समीप का । निकट का । नजदीकी ।