पार्सल

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पार्सल संज्ञा पुं॰ [अं॰] पुलिंदा । बँधी हुई गठरी । पैकेट ।

२. डाक या रेल से रवाना करने के लिये बँधा हुआ पुलिंदा या गठरी । मुहा॰— पार्सल करना = बाँधकर या लपेटकर डाक या रेल द्वारा भेजना । पार्सल लगाना = बँधी हुई गठरी या पुलिंदे को डाकघर या रेलवे में बाहर भेजने के लिये देना । यौ॰— पार्सल क्लार्क = वह कर्मचारी जो पार्सल की व्यवस्था करता है । पार्सलघर = वह स्थान जहाँ पार्सल लिए और दिए जाते है । पार्सलगाड़ी, पार्सल ट्रेन = रेलगाड़ी जिससे पार्सल भेजा जाता है । पार्सलवाबू = पार्सल क्लार्क ।