पालट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पालट ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] पटेबाजी की एक चोट का नाम ।

पालट ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पालन, हिं॰, √पाल + ट(प्रत्य॰)]

१. पाला हुआ लड़का । दत्तक पुत्र ।

२. वह व्यक्ति जो किसी के बदले में कार्य करे । वह व्यक्ति जिसके विषय में यह माना जाता हो कि उसे किसी की ओर से कार्य करने का अधिकार मिला है । प्रतिनिधि (व्यंग्य) । उ॰— वही तुम्हारा जवान पालट, जिसने बुढ़ौती में तुम्हारी तकदीर की उल्टे छूरे से हजामत बना दी ।— शराबी, पृ॰ ११४ ।