पालथी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पालथी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पर्य्यस्त(=फैला हुआ) एक प्रकार का बैठना जिसमें दोनों जघे दोनों ओर फैलाकर जमीन पर रखे जाते हैं और घुटनों पर से दोनों टाँगे मोड़कर बायाँ पैर दहिने जंघे पर और दहिना बाएँ पर टिका दिया जाता है । पद्मासन । कमलासन । क्रि॰ प्र॰— मारना । लगाना ।