पालन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पालन ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] [वि॰ पालनीय पालित, पाल्य]
१. भोजन वस्त्र आदि देकर जीवनरक्षा । भरण पोषण । रक्षण । परवरिश ।
२. तुरंत की ब्याई गाय का दूध ।
३. लड़कों को बहलाने का गीत ।
४. अनुकूल आचरण द्वारा किसी बात की रक्षा या निर्वाह । भंग न करना । न टालना । जैसे, आज्ञा- पालन, प्रतिज्ञापालन, वचन का पालन ।
पालन ^२ वि॰ रक्षा करनेवाला । रक्षक । यौ॰— पालनपोषण = भोजन, कपड़ा आदि सब प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करना । परवरिश । पालनहार = पूरा करनेवाला । पालनेवाला । उ॰—साँई तुम ब्रत पालन- हारे ।—जग॰ श॰, भा॰ २, पृ॰, १०४ ।