सामग्री पर जाएँ

पालना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पालना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ पालन]

१. पालन करना । भोजन वस्त्र आदि देकर जीवनरक्षा करना । रक्षा करना । भरण पोषण करना । परवरिश करना । जैसे,—इसी के लिये माँ बाप ने तुम्हें पालकर इतना बड़ा किया ।

२. पशु पक्षी आदि को रखना । जैसे, कुत्ता पालना, तोता पालना ।

३. भंग न करना । न टालना । अनुकूल आचरण द्वारा किसी बात की रक्षा या निर्वाह करना । जैसे, आज्ञा पालना, प्रतिज्ञा पालना ।

पालना ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पल्यङ्क] रास्सियों के सहारे टँगा हुआ एक प्रकार का गहरा खटोला या विस्तरा जिसपर बच्चों को सुलाकर इधर से उधर झुलाते हैं । एक प्रकार का झूला या हिंड़ोला पिंगूरा । गहवारा । उ॰— (क) पालनौ अति सुंदर गढ़ि ल्याउ रे बढैया ।—सूर, १० । ४१ । (ख) जसोदा हारि पालनै झुलावै ।—सूर॰, १० । ४३ ।