पालिका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पालिका ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. पालन करनेवाली ।
२. कान का वह नीचे का भाग जो अत्यंत कोमल होता है (को॰) ।
३. तलवार या किसी अन्य शस्त्र का पैना किनारा (को॰) ।
४. छूरी छोटा चाकू (को॰) ।
५. स्थाली या पात्र (को॰) ।
पालिका ^२ वि॰ स्त्री॰ पालन करनेवाली । रक्षिका ।