सामग्री पर जाएँ

पालिश

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पालिश संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. चिकनाई और चमक । ओप ।

२. रोगन या मसाला जिसके लगने से चिकनाई और चमक आ जाय । मुहा॰— पालिश करना = रोगन या मसाला रगड़कर चमकाना । रोगन से चिकना और साफ करना । जैसे,— जूते पर पालिश कर दो । पालिश होना = रोगन से चिकना और चमकीला किया जाना । पालिश देना = दे॰ 'पालिश करना' ।