पालिसी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पालिसी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]
१. नीति । कार्यसाधन का ढंग । उ॰— है ! हमारी पालिसी के विरुद्ध उद्योग करते हैं, मूर्ख !—भारतेंदु ग्रं॰, भाग १, पृ॰ ४७४ ।
२. वह प्रमाण या प्रतिज्ञापत्र जो बीमा करनेवाली कंपनी की ओर से बीमा ।
पालिसी होल्डर संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह जिसके पास किसी बीमा कंपनी की पालिसी हो । बीमा करनेवाला ।