सामग्री पर जाएँ

पावनी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पावनी ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰]

१. पवित्र करनेवाली । शुद्ध या साफ करनेवाली ।

२. पवित्र ।

पावनी ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. हरीतकी । हड़ ।

२. तुलसी ।

३. गाय ।

४. गंगा ।

५. शाकद्वीप की एक नदी का नाम (मत्स्यपुराण) ।