पाशी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पाशी ^१ वि॰ [सं॰ पाशिन्] पाशवाला । पाश धारण करनेवाला ।
पाशी ^२ संज्ञा पुं॰
१. वरुण ।
२. ब्याध । बहेलिया ।
३. यम ।
४. प्राणदंड पाए हुए अपराधियों के गले में फाँसी का फंदा लगानेवाला चांडाल ।
पाशी पु ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पाश] दे॰ 'पाश' । उ॰— पुनि जीव लक्ष चौरासी, डारी सबहिन् कौं पाशी ।— सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ १२४ ।