पासपोर्ट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पासपोर्ट संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का का अधिकारपत्र या परवाना जो, एक देश से दूसरे देश को जाते समय, सरकार से प्राप्त करना पड़ता है और जिससे एक देश का मनुष्य दूसरे देश में संरक्षण प्राप्त कर सकता है । अधिकारपत्र । छूट- पत्र । पारपत्र । विशेष— अनेक देशों में ऐसा नियम है कि उन देशों की सरकारों से पासपोर्ट या अधिकारपत्र प्राप्त किए बिना कोई विदेश नहीं जाने पाता । पासपोर्ट देना या न देना सरकार की इच्छा पर निर्भर है । अवांछनीय व्यक्तिय़ों या राजनीतिक संदिग्धों को पासपोर्ट नहीं मिलता, क्योंकि इनसे अधिकारियों को आशंका रहती है कि ये विदेशों में जाकर सरकार के विरुद्ध काम करेंगे । हिंदुस्तान से बाहर जानेवालों को भी पासपोर्ट लेना आवश्यक होता है ।

२. वह अधिकारपत्र या परवाना जो युद्ध के समय विरोधी देश के लोगों को अपने देश में निरापद पहुँचने के लिये दिया जाता है । बिना नियमित कर या महसूल के विदेश से माल मँगाने या भेजने का प्रमाणपत्र या लाइसेंस ।