सामग्री पर जाएँ

पाह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पाह ^१ वि॰ [फा़॰]

१. पिछला । पीछे का । आखिरी ।

२. नीचेवाला । निचला ।

३. सिरहाने का उलटा । पायताना । यौ॰—पाई परस्सी = दासता । खिदमतगारी । पाईंबाग ।

पाह ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पाहन] एक प्रकार का पत्थर जिससे लौंग, फिटकरी और अफीम को घिसकर पर चढ़ाने का लेप बनाते हैं ।

पाह ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'प्यास' । उ॰—कोटि अरब्ब षरब्ब असंषि प्रिथी पति हौन की पाह जगैगी ।—सुंदर ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ४२३ ।