सामग्री पर जाएँ

पिंडा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पिंडा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पिण्ड] [स्त्री॰ अल्पा॰ पिंडी]

१. ठोस या गीली वस्तु का टुकड़ा ।

२. गोल मटोल टुकड़ा । ढेला या लोंदा । लुगदा । जैसे, आटे का पिंडा, तंबाकु या मिट्टी का पिंडा ।

३. मधु, तिल मिली हुई खीर आदि का गोल लोंदा जो श्राद्ध में पितरों को अर्पित किया जाता है । क्रि॰ प्र॰—देना । यौ॰—पिंडा पानी । मुहा॰—पिंडापानी देना=श्राद्ध और तर्पण करना । पिंडा पारना = पिंडदान करना । उ॰—पारे पिंड मीन ले खाई । कहैं कबीर लोग बौराई ।—कबीर श॰, बा॰ १, पृ॰ १२ ।

४. शरीर । देह । तन । जिस्म । मुहा॰—पिंडा फीका होना=जी अच्छा न होना । तबीयत खराब होना । पिंडा धोना = स्नान करना । नहाना ।

५. स्त्रियों की गुप्तेद्रिय । धरन ।

पिंडा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पिण्ड]

१. एक प्रकार की कस्तुरी ।

२. वंशपत्री ।

३. इसपात ।

४. हलदी ।

पिंडा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] करघे में पीछे को ओर लगी हुई एक खुँटी । वि॰ दे॰ 'महतवान' ।