सामग्री पर जाएँ

पिछवाड़ा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पिछवाड़ा संज्ञा पुं॰ [हि॰ पीछा + वाड़ा (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ पिछवाडी़]

१. किसी मकान का पीछे का भाग । घर का पृष्ठ भाग । घर का वह भाग जो मुख्य द्बार के विरुद्ब दिशा में हो ।

२. घर के पीछे का स्थान या जमीन । किसी मकान के पृष्ठ भाग से मिली हुई जमीन । घर पीठ की ओर का खाली स्थान ।