पितृतीर्थ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पितृतीर्थ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गया । गया तीर्थ ।

२. मत्स्य- पुराण के अनुसार गया, वारणासी, प्रयाग, विमलेश्वर आदि २२२ तीर्थ ।

३. अँगूठे और तर्जनी के बीट का भाग जिसका उपयोग पितृकर्म में दान किया हुआ पिंड़ अथवा संकल्प का जल छोड़ने में होता है ।