पित्र्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]पित्र्य ^१ वि॰ [सं॰]
१. पितृ संबंधी ।
२. श्राद्ध करने योग्य । जिसका श्राद्ध हो सके ।
पित्र्य ^२ संज्ञा पुं॰
१. शहद । मधु ।
२. उरद ।
३. बड़ा भाई ।
४. पितृतीर्थ ।
५. तर्जनी और अँगूठे का अंतिम भाग ।