पिपरमिंट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पिपरमिंट संज्ञा पुं॰ [अ॰] पुदीने की जाति का पर रूप में उससे भिन्न एक पौधा । विशेष—यह पौधा यूरोप और अमेरिका में होता है । इसकी पत्तियों में एक विशेष प्रकार की गंध और ठंढक होती है जिसका अनुभव त्वचा और जीभ पर बड़ा तीव्र होता है । इसका व्यवहार औषध में होता है । पेट के दर्द में यह विशेषतः दिया जाता है । इसका पौधा देखने में भाँग के पौधे से मिलता जुलता होता है । टहनियाँ दूर तक सीधी जाती है जिनमें थोड़े अंतर पर दो दो पत्तियाँ और फूलों के गुच्छे होते हैं । पत्तियाँ भाँग की पत्तियों की सी होती है ।
२. उक्त पौधे से बना हुआ सफेद रंग का पदार्थ ।