पिल्ला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पिल्ला संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक नेत्ररोग जिसमें आँखों से थोड़ा थोड़ा कीचड़ बहा करता है और वे चिपचिपाती रहती हैं ।

२. आँख जिसमें पिल्ला रोग हुआ हो (को॰) ।

३. उक्त रोगग्रस्त प्राणी (को॰) ।

पिल्ला संज्ञा पुं॰ [देश॰] कुत्ते का बच्चा ।