पिसाई
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पिसाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पीसना]
१. पीसने की क्रिया या भाव ।
२. पीसने का काम या व्यवसाय ।
३. चक्की पीसने का काम । आटा पीसने का धंधा । जैसे,— वह पिसाई करके अपना पेट पालती है ।
४. पीसने की मजदूरी ।
५. अत्यंत अधिक श्रम । बड़ी कड़ी मिहनत । जैसे,— वहाँ नौकरी करना बड़ी पिसाई है ।