पीठी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पीठी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पिष्ठ या पिष्टक, प्रा॰ पिट्ठ] पानी में भिगोकर पीसी हुई दाल विशेषतः उरद या मूँग की दाल जो बरे, पकौड़ी आदि बनाने अथवा कचौरी में भरने के काम में आती है । क्रि॰ प्र॰—पीसना ।—भरना ।

पीठी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पीठ] दे॰ 'पीठ' ।