पीनी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] पोस्त, तीसी या तिल आदि की खली ।
पीनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पीना] हुक्के की नली । निगाली । उ॰— अंदर से बुढ़िया निकली तो कुल्ली ने कहा पीनी हमारे पास है, तुम हुक्का भरकर ला दो ।—रति॰, पृ॰ ५५ ।