पुक्कश

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पुक्कश ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चांडाल । विशेष—मनुस्मृति के अनुसार निषाद पुरुष और शुद्रा के गभ से और उशाना के अनुसार शुद्र पुरुष और क्षत्रिया स्त्री के गर्भ से इस जाति की उत्पत्ति है ।

२. अधम ब्यक्ति । नीच पुरुष ।

पुक्कश ^२ वि॰ अधम । नीच ।