सामग्री पर जाएँ

पुट्ठा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पुट्ठा संज्ञा पुं॰ [सं॰ पुष्ठ या पृष्ठ]

१. चूतड़ का ऊपरी कुछ कड़ा भाग ।

२. चौपायों विशेषत घोड़ों का चूतड़ । मुहा॰—पुट्ठे पर हाथ न रखने देना=चंचलता और तेजी के कारण सवार को पास न आने देना । (घोड़ों के लिये) ।

३. घोड़ों की संख्या के लिये शब्द । जैसे,—(क) इस साल कितने पुट्ठे लाए?. (ख) फी पुट्ठा १००) के हिसाब से दाम ले लो ।

५. पुट्ठे पर का मजबूत चमड़ा । (चमार) ।