पुलिस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पुलिस संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]
१. नगर, ग्राम आदि की शांतिरक्षा के लिये नियुक्त सिपाहियों और कर्मचारियों का वर्ग । प्रजा की जान और माल की हिफाजत के लिये मुकर्रर सिपाहियों और अफसरों का दल ।
२. अपराधों को रोकने और अप- राधियों का पता लगाकर उन्हों पकड़ने के लिये नियुक्त सिपाही या अफसर । पुलिस का सिपाही या अफसर । यौ॰—पुलिस काररवाई, पुलिस राज = आंतक । दबदबा ।