सामग्री पर जाएँ

पुश्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पुश्त संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. पृष्ठ । पीठ । पीछा ।

२. वंशपरपरा में कोई एक स्थान । पिता, पितामह, प्रपितामह आदि या पुत्र, पौत्र, प्रपौत्र आदि का पूर्वापर स्थान । पीढ़ी । यौ॰— पुश्तखम = वह जिसकी पीठ खम हो । कुबड़ा । पुश्तखार । पुश्त दर पुश्त = वंशपरंपरा में । बाप के पीछे बेटा, बेटे के पीछे पोता इस क्रम से लगातार । पुश्तपनाह= पक्षपाती । मददगार । सहायक । पुश्तहा पुश्त = कई पीढियों तक ।