सामग्री पर जाएँ

पुष्टि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पुष्टि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. पोषण ।

२. मोटाताजापन । बलिष्ठता ।

३. बुद्धि संतति की बढ़ती ।

४. दृढ़ता । मजबूती ।

५. बात का समर्थन । पक्कापन । जैसे,—इस बात से तुम्हारे कथन की पुष्टि होती है ।

६. सोलह मातृकाओं में से एक ।

७. मंगला, विजया आदि आठ प्रकार की चारपाइयों में से एक ।

८. धर्म की पत्नियों में से एक ।

९. एक योगिनी ।

१०. अश्व- गंधा । असगंध ।

११. संपन्नता । धनाढ्याता । वैभव (को॰) ।

१२. रक्षण । सहायता (को॰) ।

१३. अभ्युदय के लिये किया जानेवाला एक धार्मिक कृत्य (को॰) ।