सामग्री पर जाएँ

पूजन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पूजन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ पूजक, पूजनीय, पूजितव्य, पूज्य]

१. पूजा की क्रिया । ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा संमान, विनय और समर्पण प्रकट करनेवाला कार्य । देवता की सेवा और वंदना । अर्चन । आराधन ।

२. आदर । समान । खातिरदारी । जैसे, अथितिपूजन ।

३. आदर सत्कार की वस्तु ।