पूदना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पूदना ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फुदकना] एक पक्षी जो उत्तरी भारत में पाया जाता है । विशेष—इसका रंग प्रायः भूरा होता है, परंतु ऋतुभेद के अनुसार कुछ कुछ बदलता रहता है । इसका शरीर प्रायः सात इंच लंबा होता है । यह जमीन पर चला करता है और घास का घोंसला बनाकर रहता है ।
पूदना ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰ पोदनह् हिं॰ पुदीना] दे॰ 'पुदोना' ।