सामग्री पर जाएँ

पूरबला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पूरबला पु वि॰ पुं॰ [सं॰ पूर्व + हिं॰ ला (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ पूरबली]

१. प्राचीन काल का । पुराना ।

२. पूर्व जन्म का । पहले जन्म का । उ॰—(क) कछु करनी कछु करम गति कछु पूरबला लेख । देखो भाग कंबीर का दोसत किया अलेख ।—कबीर (शब्द॰) । (ख) भौरे भूली खसम को कबहु न किया विचार । सतगुर साहेब बताइया पूरबला भरतार ।—कबीर (शब्द॰) । (ग) मेरो सरूप नहीं यह व्याधि है पूरबली अँग के सँग जागै । का मैं कहौं घर बाहर होत ही लागत दीठी बिलंब न लागै ।—रघुनाथ (शब्द॰) ।