सामग्री पर जाएँ

पूर्णकुम्भ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पूर्णकुंभ संज्ञा पुं॰ [पूर्णकम्भ]

१. भरा हुआ घड़ा ।

२. पानी से भरा हुआ वह घड़ा जो शुभ की दृष्टि से दरवाजे पर रखा जाता है ।

३. दीवार में बना हुआ घड़े के आकार का छेद ।

४. युद्ध की एक विशेष विधि [को॰] ।