पूर्णमास

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पूर्णमास ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पूर्णमास्]

१. पूर्णिमा ।

२. सुर्य ।

३. चंद्रमा ।

पूर्णमास ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. प्राचीन काल का एक योग जो पूर्णिमा को किया जाता था । पौर्णमास योग ।

२. धाता का एक पुत्र जो उसकी अनुमति नाम की स्त्री से उत्पन्न हुआ था ।