सामग्री पर जाएँ

पूर्वज

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पूर्वज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बड़ा भाई । अग्रज ।

२. ऊपर की पीढ़ियों में उत्पन्न पुरुष । पुरखा । बाप, दादा, परदादा आदि ।

३. बड़ी पत्नी का ज्येष्ठ पुत्र । सबसे बड़ा पुत्र । (को॰) । चंद्रलोक में रहनेवाले दिव्य पितृगण । पर्या॰—चंद्रगोलस्थ । न्यत्तशास्त्र । स्वधाभुज । कव्यवालादि ।

पूर्वज ^२ वि॰ पूर्वकाल में उत्पन्न ।