सामग्री पर जाएँ

पूला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पूला संज्ञा पुं॰ [सं॰ पूलक] [स्त्री॰ अल्पा॰ पूली]

१. मूँज आदि का बँधा हुआ मुट्ठा । पूलक ।

२. एक प्रकार का छोटा वृक्ष जो देहरादून और सहारनपुर के आस पास के जंगलों में पाया जाता है । विशेष— बसंत ऋतु में इसकी सब पत्तियाँ झड़ जाती हैं । इसकी छाल के भीतरी भाग के रेशों से रस्से बनाए जाते हैं । इसकी पत्तियों का व्यवहार ओषधि रूप में होता और इसकी छाल से चीनी साफ की जाती है ।