सामग्री पर जाएँ

पृष्टि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पृष्टि ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. पूछने की क्रिया या भाव । पूछताछ ।

२. पिछला भाग ।

३. स्पर्श (को॰) ।

४. प्रकाश किरण (को॰) ।

पृष्टि पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पृष्टि (=पिछला भाग)] पृष्ठ । पीठ । उ॰— दोऊ कर पुनि फेरि पृष्ठि पीछे करि आवय ।—सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ४३ ।