पेचक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पेचक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]
१. बटे हुए तागे की गोली या गुच्छी ।
२. बटा तथा लपेटा हुआ महीन तागा जिससे कपड़े सीते हैं ।
पेचक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री पेचिका]
१. उल्लू पक्षी ।
२. जूँ ।
३. बादल ।
४. पलंग । चारपाई ।
५. हाथी की पूँछ की जड़ ।
६. सड़क पर का विश्रामालय (को॰) ।